गया, बिहार। गया जिला अंतर्गत अवैध खनन, परिवहन तथा ओवरलोडिंग के विरुद्ध लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है, इसी क्रम में दिनांक 20 अगस्त 2021 को की गई कारवाई में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से अवैध बालू लदा दो ट्रैक्टर एवं एक हाइवा बरामद कर, कुल दो अभियुक्तों की गिरफ़्तारी की गई है जिसमें, फतेहपुर थाना क्षेत्र से शंकर कुमार पिता रामचंद्र यादव, एवं मुफस्सिल थाना क्षेत्र से भोला पासवान पिता भीमसे पासवान को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि बरामद हाइवा एवं ट्रक को जप्त कर, पकड़ाए दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध बिहार सनुदान खनिज खानन परिवहन एवं भंडारण अधिनियम 2019 एवं पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 के तहत मामला दर्ज कर आगे की वैधानिक कारवाई की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ