संवाददाता विनय कुमार विनायक
गया, बिहार पितृपक्ष मेला 2023 के सफल आयोजन तथा यात्रियों की बेहतर सुविधा हेतु जिलाधिकारी ने किया स्टेशन परिसर का निरीक्षण। विदित हो कि दिनांक 28 सितंबर 2023 से विश्वप्रसिद्ध पितृपक्ष मेला का आयोजन होने जा रहा है, जिसके सफल आयोजन तथा यात्रियों की बेहतर सुविधा हेतु जिला प्रशासन गया द्वारा लगातार विभिन्न मुख्य स्थानों का औचक एम निरीक्षण कर मेले की तैयारी की जा रही है, इसी क्रम में गया जिलाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एसएम द्वारा गया रेलवे स्टेशन परिसर का घूम घूम कर निरीक्षण किया गया। जो श्रद्धालु ट्रेन के माध्यम से गया की धरती पर आएंगे उनकी बेहतर सुविधा, सुरक्षा एवं एक बेहतर यातायात व्यवस्था के मद्दे नज़र निरीक्षण करते हुए संबंधित सभी पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
0 टिप्पणियाँ