संवाददाता: विनय कुमार विनायक
गया, बिहार। आगामी 9 सितंबर को आहूत राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन को ध्यान में रखते हुए आयोजित हुई बैठक। विदित हो कि आगामी 9 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत को ध्यान में रखते हुए न्यायालय सभाकक्ष, गया में जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह विधिक सेवा प्राधिकार जिलाध्यक्ष, श्री मनोज कुमार तिवारी, के निर्देसानुसार न्यायिक पदाधिकारियों के साथ मिलकर एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला सचिव, विधिक सेवा प्राधिकार सुकून कुमार मांझी के द्वारा की गई, जिस दौरान सभी न्यायिक पदाधिकारियों को अधिक से अधिक सुलहनीय वाद का निपटारा प्री सीटिंग के माध्यम से कराए जाने का निर्देश दिया गया। इस मौके पर सीजेएम इनाम खान, एसीजेएम शेमा एरम, नूतन कुमारी, पूजा कुमारी शाह, प्रथम श्रेणी न्यायाधीश सनम हयात, रोहित सिन्हा, सुशील दत्त, विशुद्ध प्रकाश, शिप्रा कुमारी, अदिति झा, तृषा रॉय, जूही शर्मा, अप्रिता कुमारी, कृति कुमारी, अजय कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित रहें।
0 टिप्पणियाँ