संवाददाता : ऋषि मिश्रा
लखनऊ, उ.प्र.। किन्नरों ने की गोमती नदी की सफाई, तीन घंटे तक चलाया अभियान। लखनऊ शहर के डालीगंज स्थित गोमती नदी तट के उपवन घाट पर किन्नर समाज के लोगों द्वारा फावड़े की सहायता से नदी की सफाई की गई। कार्यक्रम का आयोजन, उत्तर प्रदेश ट्रांसजेंडर गौरव यात्रा कमेटी एवं आदिशिव फाउंडेशन फाउंडेशन की ओर से संयुक्त रूप से किया गया, जिस दौरान श्रीमनकामेश्वर मंदिर के महंत देवयागिरी जी महाराज के सानिध्य में दर्जनों किन्नर समाज के लोगों ने नदी के पड़े कचरे को हटाया, जिस दौरान महंत देवयागिरि जी महाराज ने भी सफाई में अपना योगदान दिया। वहीं किन्नर समाज के अभय एवं प्रियंका सिंह ने आगामी कार्यक्रम के बारे में बताते हुए कहा कि आगामी 10 सितंबर को उनके द्वारा राजधानी में पहला ट्रांसजेंडर प्राइड वॉक का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान जैरी, अंशुता, अदना, आदिल, सनी, रितिका, आकाश, सहित दर्जनों किन्नर उपस्थित रहें।
0 टिप्पणियाँ