संवाददाता विनय कुमार विनायक
गया, बिहार। फील्ड फायरिंग रेंज में सैनिकों द्वारा किए गए अभ्यास फायरिंग में हुए घायलों एवं मृतकों के परिजनों को मिला आर्थिक सहयोग। विदित हो कि देवरी डुमरी फील्ड फायरिंग रेंज में सैनिकों द्वारा अभ्यास फायरिंग के दौरान कुछ लोग छोड़े गए गोले की चपेट में आने से घायल हो गए थे, एवं कुछ लोगों की मृत्यु भी हो गई थी। पीड़ितों के परिजनों को शुक्रवार दिनांक 18 अगस्त को जिलाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एसएम द्वारा मुख्यालय स्थित अपने आवास पर बुलाकर सरकारी योजना के तहत आर्थिक सहयोग दिए गए। मुखिया संजीव कुमार की माने तो यह पहली बार है जब गोले की चपेट में आने से हुई मौत में पीड़ित परिवार को आर्थिक सहयोग मिला है, जिसके लिए मुखिया के द्वारा जिलाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एसएम को बधाई दी गई।
0 टिप्पणियाँ