Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

खुद को पीएमओ अधिकारी बता कर अवैध वसूली करने के आरोप में एक गिरफ्तार - कानपुर, उ.प्र.।

संवाददाता : ऋषि मिश्रा
कानपुर, उ.प्र.। खुद को पीएमओ अधिकारी बता कर अवैध वसूली करने के आरोप में एक गिरफ्तार। मामला कानपुर शहर के बिठूर थाना क्षेत्र का है, जहां अभिषेक सिंह, उर्फ संतोष के द्वारा खुद को पीएमओ अधिकारी बता कर अवैध पैसे की वसूली की जाती थी, इतना ही नहीं, खबर है कि सिंहपुर स्थित फ्लैट में रहने के दौरान संतोष अपने होमगार्ड को अपना गनर बता कर रौब भी झाड़ता था, तथा झूठे भौकाल के बदौलत ही उसने बिठूर थाना क्षेत्र अन्तर्गत स्वरूप नगर निवासी एक कारोबारी से उसने 30 लाख तक की वसूली को अंजाम दे दिया था। बता दें कि वाराणसी के लंका निवासी अभिषेक सिंह उर्फ संतोष की अवैध वसूली से त्रस्त कारोबारी के द्वारा बिठूर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था, जिसके पश्चात् एसटीएफ की कारवाई में वसूले गए पैसों के साथ संतोष गिरफ्तार किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ