संवाददाता: विनय कुमार विनायक
गया, बिहार। कूड़े के ढेर में मिली नवजात बच्ची को अस्पताल ले जाकर इलाज कराने वाली दो बहनों की जिलाधिकारी ने बुलाकर की सराहना। विदित हो कि इन दिनों विभिन्न सोशल मीडिया में प्रकाशित एक खबर बेहद चर्चा में है, जहां गया जिला अंतर्गत दो बहनों द्वारा कूड़े के ढेर से एक नवजात बच्ची को उठाकर उसे चाइल्ड स्पेशलिस्ट अस्पताल में ले जाकर उनका इलाज कराया गया, किंतु वह नवजात शिशु अपनी जिंदगी से जंग हार गया। बता दें कि इस घटना के प्रकाश में आते ही, दोनों बहनों की जागरूकता, एवं उनकी हिम्मत के लिए जिलाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एसएम द्वारा उन्हें बुलाकर काफी सराहा गया, जिलाधिकारी ने दोनों बहनों से बात करते हुए घटना के संबंध में प्रत्येक बिंदुओं पर जानकारी प्राप्त करते हुए, कहा कि ये बेहद बहादुरी एवं गर्व की बात है कि उस नवजात बच्ची को बचाने के लिए आपने एड़ी चोटी का जोड़ लगा दिया। आपके इस पहल से समाज में एक नई जागरूकता आई है। वहीं जिला पदाधिकारी ने जिले वासियों से अपील किया कि यदि भविष्य में कभी ऐसी घटना होती है तो चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर अवश्य सूचित करें। अंत में जिला पदाधिकारी द्वारा दोनों बहनों की उज्जवली भविष्य की कामना करते हुए उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दी।
0 टिप्पणियाँ