Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

कानपुर के पी रोड में बड़े ही धूमधाम से मना झूलेलाल महोत्सव। भक्तों की दिखी भारी भीड़ - कानपुर, उ.प्र.।

संवाददाता : ऋषि मिश्रा
कानपुर, उ.प्र.। कानपुर के पी रोड में बड़े ही धूमधाम से मना झूलेलाल महोत्सव। भक्तों की दिखी भारी भीड़। बताते चलें कि कानपुर शहर के पी रोड स्थित सिसामऊ बाजार में 76वां झूलेलाल महोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया, जिस दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। महोत्सव के दौरान जगह जगह लोगों में प्रसाद वितरण भी किया गया तथा सायंकाल झूलेलाल मंदिर की गली में सभी देवी देवताओं को आकर्षक झांकियां भी सजाई गई। इस अवसर पर मंदिर का भव्य श्रृंगार किया गया तथा अलवर से आए प्रसिद्ध सिंधी शहनाई वादकों द्वारा प्रसिद्ध ढोकला नृत्य भी पेश किया गया। मौके पर श्री झूलेलाल अखंड ज्योति ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री अशोक मखीजा ने बताया कि सिंध प्रदेश में हमारे पूर्वजों ने मिर्ख बादशाह के अत्याचारों से त्रस्त होकर 40 दिनों तक सिंध नदी के किनारे निर्जल तपस्या किया था, जिसके पश्चात् 41वें दिन वरुण देवता झूलेलाल ने भक्तों से उसे अत्याचारी बादशाह से मुक्ति दिलाने की भविष्यवाणी की थी, जिस उपलक्ष्य में यह महोत्सव मनाया जाता है। इस अवसर पर मुख्य रूप से अशोक मखीजा, धर्मपाल इसरानी,लक्ष्मण, दीपक, आडवाणी, विजय रामपाल, इंद्र पपनानी, श्याम तलरेजा, गोपाल आहूजा, सुदामा गिरवानी, उधानी, संदीप बुलानी, अनिल खिलवानी, राजा तलरेजा, दीपक गिडवानी, दीपक आहूजा, संतोष राजपाल, शैलेंद्र लालवानी सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ