संवाददाता: विनय कुमार विनायक
गया, बिहार। महाबोधी मंदिर बोधगया में, सरकारी हथियार से गोली चलने से एक हवलदार की मौत। जांच में जुटी पुलिस। ताजा मामला बोधगया थाना क्षेत्र अंतर्गत महाबोधी मंदिर परिसर का है जहां मंदिर परिसर में तैनात सुरक्षा कर्मियों एवं पर्यटकों को गोलियां चलने की आवाजें सुनाई दीं। गोलियां चलने की आवाज से सभी सुरक्षा कर्मी तुरंत अलर्ट हो गए तथा मौके पर उपस्थित पर्यटकों में अफरा तफरी का माहौल बन गया। मामले की सूचना पाते ही तुरंत गया जिला पदाधिकारी संग वरीय पुलिस अधीक्षक समेत अन्य पदाधिकारी दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे, जहां उन्होंने पाया कि सुरक्षा में तैनात स्वाभिमान बटालियन के हवलदार अमरजीत कुमार यादव का शव पड़ा हुआ है, एवं शव के पास में ही उनका सरकारी कारबाइन मौजूद है। आशंका है कि किसी कारण दुर्घटनावश उनके कारबाइन से गोली चल गई, जिससे मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई, हालांकि घटना स्थल को तकनीकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान हेतु विधिवत सुरक्षित कर फॉरेंसिक टीम व अन्य अनुसंधान इकाइयों को मौके पर बुलाकर मामले की जांच की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ