Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

मृतक राजू चौधरी के घर मिलने पहुंचे अखिल भारतीय पासी समाज के लोग।

संवाददाता : विवेक कुमार सोनी
गया, बिहार। मृतक राजू चौधरी के घर मिलने पहुंचे अखिल भारतीय पासी समाज के लोग। विदित हो कि शराब मामले में पुलिस की पिटाई से मगध मेडिकल अस्पताल में इलाज के दौरान राजू चौधरी की मृत्यु हो गई थी, जिसके पश्चात् मामले की सूचना पाते ही अखिल भारतीय पासी समाज के लोगों द्वारा दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर कारवाई करने एवं पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग जिला प्रशासन से की गई। अखिल भारतीय पासी समाज के लोगों की माने तो यदि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो उनके द्वारा अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर जिला अध्यक्ष नरेश चौधरी, पूर्व मुखिया शैलेश चौधरी, जिला संरक्षक विजय चौधरी, कार्यकारी अध्यक्ष संजय चौधरी, प्रखंड अध्यक्ष संतोष चौधरी, जिला परिषद पूर्व मुखिया देवानंद चौधरी, जितेंद्र कुमार चौधरी एवं मनोज चौधरी समेत अन्य कई लोग उपस्थित रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ