Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

दहेज प्रताड़ना के मुकदमे से आहत युवक ने लगाई फांसी। परिवार में छाया मातम।

संवाददाता : ऋषि मिश्रा
कानपुर , उ.प्र.। दहेज प्रताड़ना के मुकदमे से आहत युवक ने लगाई फांसी। परिवार में छाया मातम।मामला कानपुर शहर के रतनपुर क्षेत्र का है जहां लवकुश कश्यप नामक 26 वर्षीय एक युवक ने अपनी पत्नी द्वारा दहेज अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराए जाने से आहत होकर फांसी लगा ली। परिजनों की माने तो युवक हमेशा की तरह घर से ड्यूटी पर गया था, जिसके पश्चात् साधारण दिनों की तरह उस दिन वापस लौट कर नहीं आया, एवं अगली सुबह उसका शव पास के जल निगम की पानी टंकी की रेलिंग से लटका पाया गया। परिजनों ने पत्नी के द्वारा दर्ज मुकदमे से आहत होकर आत्महत्या की आशंका जताई है, वहीं पुलिस आत्महत्या एवं हत्या दोनो ही बिंदुओं पर जांच कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ