Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

गया पुलिस की कारवाई में नक्सलियों द्वारा छिपाए गए भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद

गया, बिहार। गुप्त सूचना के आधार पर की गई कारवाई में नक्सलियों द्वारा छिपाए गए भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद। मामला गया शहर के लूटुआ थाना क्षेत्र का है, जहां नक्सलियों द्वारा जंगली क्षेत्र में अवैध हथियार छिपाए जाने की गुप्त सूचना के आधार पर कारवाई करते हुए, कोबरा 205, एसटीएफ, गया पुलिस एवं सीआरपीएफ 159 वी बटालियन के जवानों द्वारा विशेष अभियान चलाते हुए निर्धारित क्षेत्र में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान उस क्षेत्र से 1 राइफल, 100 जिंदा कारतूस, 13800 डेटोनेटर, कोर्डेक्स तार, काली वर्दी, बेसिक फोन, वॉकी टॉकी, एवं भारी मात्रा में आईईडी बरामद किया गया। बता दें कि भारी मात्रा में विस्फोटक सामानों को जप्त कर उनमें से कुछ विस्फोटकों को यथा स्थान विनष्ट कर दिया गया। जानकारी हो कि इस मामले में विधिवत कांड दर्ज कर आगे की कारवाई की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ