संवाददाता : ऋषि मिश्रा
कानपुर, उ.प्र.। नैनो ब्रांड बासमती राइस का हुआ प्रमोशन। हिना मैरिज हॉल चमनगंज में सीईओ अमित जैन ने किया प्रोमोशन। कानपुर शहर के हिना मैरेज हॉल, चमनगंज में नैनो ब्रांड बासमती राइस के सीईओ अमित जैन के द्वारा किया गया प्रोमोशन। मौके पर उपस्थित ब्रांड के सीईओ अमित जैन ने लोगों की बढ़ती पसंद नैनो बासमती राइस की खूबियों के बारे में बताते हुए कहा कि, कानपुर में पिछले 15 वर्षों से नैनो ब्रांड बासमती राइस बिक रहा है, और अपनी खूबियों के कारण ही ये लोगों की पसंद बनता जा रहा है। सीईओ अमित जैन की माने तो नैनो ब्रांड बासमती राइस खाने में जितना स्वादिष्ट है उतनी ही इसकी खुशबू मनमोहक है, आज शादी विवाह जैसे शुभ अवसरों पर कैटरर्स की पहली पसंद बन चुकी है नैनो ब्रांड बासमती राइस। उन्होंने बताया कि यदि आप अपने घर के किचन में नैनो बासमती राइस को पकाते हैं तो इसकी खुशबू आस पास के घरों में भी समा जाएगी। जानकारी हो कि कानपुर शहर में नैनो बासमती राइस लोगों के लिए ठोक दर से उपलब्ध है तथा शहर में विभिन्न स्थानों पर इनके वितरक एवं डीलर मौजूद हैं, जिसमें कलेक्टर गंज स्थित अंकुर ट्रेडर्स, डीलर नरेश सचदेव, नितिन पूरी, नूर अली प्रोविजन स्टोर, चमनगंज मुन्ना किराना स्टोर प्रमुख हैं।
0 टिप्पणियाँ