Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

पुलिस एस्कॉर्ट लिखी गाड़ी चलाते नाबालिग युवकों का वीडियो हुआ वायरल। गाड़ी हनुमंत विहार थाने की - कानपुर, उ.प्र.।

संवाददाता : ऋषि मिश्रा
कानपुर, उ.प्र.। पुलिस एस्कॉर्ट लिखी गाड़ी चलाते हुए नाबालिग युवकों का वीडियो हुआ वायरल। हनुमंत विहार थाने की बताई जा रही है गाड़ी। जी हां, एक रफ्तार समय संचार के " विडियो वायरल है " में आप देखेंगे एक ऐसा वीडियो जो किसी भी आम नागरिक को सोचने पर मजबूर कर देगा । सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस विडियो में पुलिस एस्कॉर्ट लिखी एक गाड़ी है, जिसका चालक एक नाबालिग युवक है, एवं उस गाड़ी में उसके अन्य साथी जो देखने से सभी नाबालिग नज़र आते हैं, बैठे हुए हैं। जब बर्रा क्षेत्र के राहगीरों ने इन्हें देखा तो इस दृश्य ने उन्हें झकझोर दिया जिसके बाद उन्होंने इसका वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर डाल दिया। सवाल बहुत से हैं, तलाश है तो केवल एक जवाब की, कि आखिर कौन है ये नाबालिग, और किसने दी इन्हे ये गाड़ी। खबर है, कि UP 32 EG 3157 निबंधन संख्या वाली यह गाड़ी हनुमंत विहार थाने की है। एक बड़ा सवाल थाने की पुलिस पर भी खड़ा होता है, कि आखिर उन बच्चों के हाथ में वो गाड़ी आई तो आई कैसे ?

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ