संवाददाता : ऋषि मिश्रा
कानपुर, उ.प्र.। विद्यालय परिसर में पानी भरने से करनी पड़ी बच्चों की छुट्टी। गांव के प्रधान द्वारा कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाये गए। जी हां, मामला कानपुर देहात स्थित रैपालपुर गांव का है, जहां जलभराव से राहगीरों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, तथा छोटे छोटे बच्चे स्कूल जाने से वंचित रह जाते हैं। ग्रामीणों की माने तो जब से रेलवे लाइन पुल का निर्माण हुआ है तब से लगातार इस तरह की समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं, तथा यहां नाली में निकासी भी नहीं है जिस कारण वहां अक्सर जल जमाव की समस्या उत्पन्न होती है। ग्रामीणों की माने तो जिले के एसडीएम भी इस रास्ते से कई बार गुजरते हैं किंतु उनके द्वारा भी कोई कारवाई नहीं की जाती है, 3 महीनों में कई बार गांव के प्रधान को इसकी सूचना दी जा चुकी है किंतु अब तक कोई सुनवाई नहीं की गई है।
0 टिप्पणियाँ