कानपुर, उ.प्र.। नवीन पुलिस कमिश्नर, कानपुर ने शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु निकाली पदयात्रा। उत्तर प्रदेश, कानपुर नगर के नए पुलिस कमिश्नर आरके स्वर्णकार के द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के दिशा निर्देशों पर पुलिस टीम के साथ सामूहिक पदयात्रा निकाली गई। पदयात्रा के दौरान नागरिक सुरक्षा कोर के पदाधिकारी, तथा उनकी टीम के द्वारा पुलिस कमिश्नर महोदय को पुष्प गुच्छ एवं माल्यार्पण कर उनका स्वागत भी किया गया। मौके पर पुलिस कमिश्नर आरके स्वर्णकार ने कहा कि इस पदयात्रा का मुख्य उद्देश्य शहर में शांति व्यवस्था को कायम रखना है, अक्सर शाम के समय चैन स्नैचिंग, छेड़खानी आया करती हैं, इन पर रोक तथा असामाजिक तत्वों पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से यह पदयात्रा निकाली गई है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा अभी कई मामलों को संज्ञान में लिया गया है, तथा उनमें से कई का निस्तारण भी किया जा चुका है, कई अपराधियों को गिरफ्तार भी किया गया है तथा आगे भी विधि संवत्त कारवाई की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ