संवाददाता: विनय कुमार विनायक
गया, बिहार। सिविल सर्जन, गया के निर्देश पर गया शहर के खाद्य प्रतिष्ठानों का हुआ निरीक्षण। मानक के अनुरूप ना पाए जाने पर की गई कारवाई। प्रह्लाद स्वीट्स, शीतल स्वीट्स, तारुणिका फूड एंड कन्फेशनरी, प्रमोद लड्डू भंडार, जैन स्वीट्स, कृष्णा मिष्ठान भंडार, समेत गया शहर के कई प्रसिद्ध खाद्य प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान स्टेशन रोड स्थित अवधेश पनीर दुकान के पनीर का नमूना मानक के अनुरूप ना होने पर 57 किलो पनीर को नष्ट करते हुए, पनीर का लीगल नमूना संग्रह किया गया।
0 टिप्पणियाँ