Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

ट्री मैन नाम से मशहूर अनूप मिश्रा ने एक मुहिम वृक्ष रक्षा जन सुरक्षा के तहत बांधी पेड़ पौधों को राखी

उन्नाव, उ.प्र.। ट्री मैन के नाम से मशहूर, सीनियर सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा ने छेड़ी मुहिम। वृक्ष रक्षा जन सुरक्षा के तहत बांधी पेड़ पौधों को राखी। उन्नाव, उत्तर प्रदेश पुलिस में सीनियर सब इंस्पेक्टर के पद पर सेवारत ट्री मैन अनूप मिश्रा जिन्होंने अब तक एक लाख से अधिक पेड़ लगाए हैं, ने एक मुहिम छेड़ते हुए उन्नाव के सिकंदरपुर ब्लॉक स्थित जूनियर हाई स्कूल हिंदू खेड़ा में बच्चों के साथ मिलकर वृक्ष रक्षा - जन सुरक्षा का नारा देते हुए वृक्षों एवं पेड़ पौधों को राखी बांधकर पर्यावरण रक्षा उत्सव का आयोजन किया गया। मौके पर ट्री मैन अनूप मिश्रा ने कहा कि दिन प्रतिदिन वृक्षों की तेजी से हो रही कटाई ने समाज के सामने एक बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है, यदि समय रहते इस विद्रूपता को नियंत्रित न किया गया तो आने वाली पीढ़ियों का जीवन दुश्वार हो जाएगा। उन्होंने कहा कि आज बिगड़ते पर्यावरण संतुलन का ही परिणाम है कि दमा, थायराइड, मोटापा, त्वचा रोग के अलावा विभिन्न प्रकार की ला इलाज बीमारियां लगातार बढ़ती जा रही हैं। इस मौके पर पुलिस सब इंस्पेक्टर रीना पांडे, अंजू पांडे, सुरेश कन्नौजिया, समेत कई छात्र छात्राएं उपस्थित रहीं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ