Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

जिलाधिकारी विशाख जी द्वारा खरीफ–2023 के डिजिटल सर्वे कार्यो की प्रगति का भू स्तरीय निरीक्षण किया गया

कानपुर, उ.प्र.। जिलाधिकारी विशाख जी द्वारा बिल्हौर अंतर्गत ग्राम पूरेबला में खरीफ–2023 में फसलों का सही समय पर सर्वेक्षण हेतु किए जा रहे फोटो एवं डिजिटल सर्वे कार्यों की प्रगति का भू स्तरीय निरीक्षण किया गया। उतर प्रदेश सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत भारत सरकार द्वारा केन्द्र पोषित डिजिटल मिशन ऑन एग्रीकल्चर घटक के अंतर्गत प्रदेश में उगाई जानेवाली फसलों का सही समय पर डिजिटल क्राप सर्वेक्षण का कार्य खरीफ–2023 के तहत पायलट परियोजना के रूप में संचालित किया जा रहा है। कानपुर नगर के सभी तहसीलों में से 10 राजस्व ग्रामों जिनमे तहसील नर्वल में अरंज बनकट, हसकर, सरवांगपुर जबकि तहसील सदर में सरनैतपुर, तहसील घाटमपुर में संडौली, सिकहुला, टिकरी, गौरवा बांगर तथा तहसील बिल्हौर में पूरेबला, गजना तथा चितामऊ का चयन किया गया है। इन सभी चयनित राजस्व ग्रामों में सर्वेयर के रूप में राजस्व विभाग, कृषि विभाग एवं पंचायती राज विभाग के कार्मिकों को तैनात कर क्राप सर्वेक्षण का कार्य कराया जा रहा है साथ ही साथ इस कार्य में सुपरवाइजर एवं वेरीफायर की भी तैनाती की गई है। इस निरीक्षण के दौरान कृषि विभाग के टीoएo श्री राजेश कुमार के साथ क्षेत्रीय लेखापाल श्री अभिनव वाजपेई सहयोगी के रूप में पड़ताल करते मिले तथा संबंधित लेखापाल एवं राजस्व निरीक्षक द्वारा जिलाधिकारी विशाखा जी को जानकारी दी गई की ग्राम पुरेबला में कुल 245 गाटों में फसलों का रियल टाइम सर्वे किया जाना है जिसमे से 114 गाटों की जांच की जा चुकी है। जिलाधिकारी विशाखा जी के द्वारा एग्री स्टैक एप के माध्यम से स्वयं जांच की गई । उन्होंने बताया कि एग्री स्टैक योजना का उद्देश्य किसानों को केंद्र एवं राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ दिलाया जाना है साथ ही साथ इससे जुड़ी प्रक्रिया को आसान बनाना भी है। इसके तहत किसानों को सस्ता ऋण दिलाना, उच्च क्वालिटी के कृषि इनपुट से लेकर इनकी बाजार तक की पहुंच को सुविधाजनक बनाना है। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी बिल्हौर श्रीमती रश्मि लाम्बा, तहसीलदार बिल्हौर तथा राजस्व निरीक्षक बिल्हौर एवं ग्राम प्रधान सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ