Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

थाने के अंदर छेड़छाड़ एवं कपड़े उतरवाने का मामला आया सामने। एडीसीपी अंकिता सिंह ने किया खंडन

कानपुर, उ.प्र.। थाने के अंदर छेड़छाड़ एवं कपड़े उतरवाने का मामला आया सामने, सोशल मीडिया पर जमकर हो रही मामले की निंदा। मामला कानपुर शहर के साढ़ थाना क्षेत्र का है जहां, वहीं एक गांव में रहने वाले किसान की बेटी संग छेड़छाड़ के आरोप में पीड़ित लड़की के पिता के द्वारा स्थानीय थाने में अमन कुरील नामक एक लड़के के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसमें शिकायत कर्ता के द्वारा यह बताया गया था कि उनकी 16 वर्षीय बेटी के स्कूल जाने के क्रम में अमन कुरील द्वारा अश्लील टिप्पणियां की जाती हैं, एवं छेड़खानी की जाती है, उन्होंने मामले में नामजद अभियुक्त अमन कुरील के ऊपर उनकी बेटी का मोबाइल छीन लेने एवं उसके संग मारपीट का आरोप लगाते हुए कहा कि जब उनके द्वारा इस बात को लेकर अमन के पिता से शिकायत की गई तो उसके पिता द्वारा माफी मांग कर समझौता कर लिया गया था, जिसके पश्चात भी अमन के द्वारा अश्लील टिप्पणियां लिखकर कागज आंगन में फेंकना बंद नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि अमन कुरील के द्वारा पीड़ित लड़की की तस्वीर को तकनीकी सहायता से एडिट कर उसे अश्लील बना दिया गया एवं इंस्टाग्राम समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कर दिया, जिससे उनकी 16 वर्षीय बेटी मानसिक तनाव का शिकार हो गई एवं उसे नजदीकी हैलत अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी हो कि प्रशासन के द्वारा इस मामले में छेड़खानी, पॉक्सो एक्ट एवं जान से मारने की धमकी के आरोप में शिकायत दर्ज कर ली गई है एवं आगे की कारवाई की जा रही है, जिस क्रम में एडीसीपी अंकिता सिंह ने हैलत अस्पताल जाकर पीड़िता से मुलाकात की एवं कारवाई का आश्वासन दिया। वहीं सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर कई अफवाहें सुनने को मिल रहे हैं, जहां सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार साढ़ थाने के अन्तर्गत महिला पुलिसकर्मियों द्वारा अमन कुरील के सामने पीड़िता का अंगवस्त्र उतरवाकर उसकी तस्वीर खींचकर उसे जलील किया गया है, जिस कारण पीड़िता सदमे में है। वहीं एडीसीपी अंकिता सिंह के द्वारा इस बात का खण्डन करते हुए कहा कि उनके द्वारा इस मामले में निष्पक्ष जांच की जा रही है तथा इस तरह की कोई भी बात यदि सामने आती है तो निष्पक्ष कारवाई की जाएगी। बता दें कि पीड़िता के पिता के द्वारा भी सोशल मीडिया पर फैले इस अफवाह का विरोध करते हुए पुलिस की कारवाई से संतुष्टि व्यक्त की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ