कानपुर, उप्र.। नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी श्री विशाख जी ने किया अटल आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण। कानपुर शहर के बिल्हौर तहसील अंतर्गत रामपुर गांव के नरूआ स्थित अटल आवासीय विद्यालय में दिनांक 11 सितंबर 2023 से नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत होने वाली है, जिसे ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी श्री विशाख जी द्वारा छात्रों की शैक्षणिक सुविधाओं हेतु विद्यालय का औचक निरीक्षण कर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए, जिस दौरान उनके द्वारा परिसर में सुरक्षा एवं सफाई व्यवस्था, सभी कक्षाओं में हैंगिग डिस्प्ले बोर्ड, प्रकाश की व्यवस्था, आर्ट्स एवं खेलकूद समेत अन्य कई विषयों के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी श्री सुधीर कुमार, उप जिलाधिकारी बिल्हौर, श्रीमती रश्मि लांबा, अपर श्रमायुक्त सरजू राम समेत अन्य कई लोग उपस्थित रहें।
0 टिप्पणियाँ