Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

विश्व हिंदू परिषद कानपुर ने मनाया अपना 59वा स्थापना दिवस

कानपुर, उ.प्र.। विश्व हिंदू परिषद कानपुर में मनाया अपना 59वा स्थापना दिवस। प्रभात फेरी के माध्यम से किया शुभारंभ।प्रतिवर्ष दिनांक 6 सितंबर को विश्व हिंदू परिषद के द्वारा उनके स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है, इसी क्रम में दिनांक 6 सितंबर 2023 को विश्व हिंदू परिषद कानपुर के कार्यकर्ताओं द्वारा सृष्टि पूर्ति वर्ष के रूप में मनाया गया, जिसका शुभारंभ उन्होंने प्रभात फेरी के माध्यम से किया। बता दे कि यह प्रभात फ्री विगत 40 वर्षों से लगातार निकल जाती रही है, जिसे पहले साइकिल में हॉर्न बांध कर फिर ठेले के माध्यम से निकाली जाती थी, हिंदू समाज को एकत्रित करने का यह कार्य विश्व हिंदू परिषद के द्वारा 1984 में शुरू किया गया था एवं आज एक वट वृक्ष के रूप में विश्व हिंदू परिषद हिंदू समाज को संबल प्रदान करने का कार्य कर रहा है। बता दे कि विश्व हिंदू परिषद द्वारा निकाली गई है प्रभात फेरी सोमदत्त प्लाजा होटल लैंडमार्क के पास से प्रारंभ होकर बुक मार्केट, मिश्री बाजार, कोतवाली चौराहा समेत शहर के विभिन्न मुख्य स्थान से होकर बंदूकेश्वर मंदिर नई सड़क पर समाप्त हुई। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रांत अध्यक्ष राजीव महाना, बजरंग दल के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक प्रकाश शर्मा जी, प्रांत कार्यालय प्रमुख विनोद तोमर जी, प्रांत सत्संग प्रमुख अर्चना तिवारी जी, आशीष गुप्ता जी अमरनाथ जी शंभू जी चेतन जी अनुराग दुबे कालीचरण जायसवाल नरेंद्र परमार अर्चिता राय अशोक माहेश्वरी दीपक शर्मा मानव स्वास्थ्य किशन शुक्ला विनीत चंदेल दीपेंद्र श्रीवास्तव सचिन गुप्ता नमो गुप्ता कृष्णा तिवारी प्रमोद जी, मोहित जी, संगम गुप्ता, रुचिन गुप्ता, हर्षित जी, विनय जी, मिथुन जी, मुकेश कुमार राजपूत समेत अन्य कई लोग उपस्थित रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ