कानपुर, उ.प्र.। बिजली विभाग की लापरवाही के कारण हाई टेंशन तार की चपेट में आने से एक मजदुर की जान चली गई । जी हाँ, ताजा मामला कल्याणपुर के पनकी रोड की है, जहाँ बिजली विभाग की लापरवाही के कारण शटरिंग लगाते वक्त एक मजदुर हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा कानपुर शहर के कल्याणपुर थाना अन्तगर्त घटित हुई। ठेकेदार के द्वारा कई बार मकान मलिक को बोला गया की निर्माणधीन मकान के ऊपर से जा रही हाई टेंशन तार को हटवा दीजिए। मकान मालिक के द्वारा कई बार बिजली विभाग में इसकी शिकायत की गई परन्तु बिजली विभाग के द्वारा किसी प्रकार की कोई करवाई नहीं की गई जिसके कारण यह दुर्घटना घटित हो गई। बिजली विभाग की लापरवाही के कारण मजदुर की जान चली गई।
0 टिप्पणियाँ