कानपुर, उ.प्र.। लम्पी स्किन डिजीज बीमारी के उपचार एवं इसे युद्ध स्तर पर रोकने हेतु समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। कानपुर नगर अंतर्गत लम्पी स्क्रीन डिजीज के उपचार एवं उसे युद्ध स्तर पर रोकने हेतु मंडला आयुक्त अमित गुप्ता की अध्यक्षता में मंडल आयुक्त सभागार में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई जिसमें मंडल आयुक्त अमित गुप्ता जी के द्वारा प्रदेश के कतिपय जनपदों में प्रभावित पशुओं के उपचार, इस बीमारी के लक्षण एवं इसके रोकथाम के संबंध में विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए जिसमें बीमार पशुओं के आइसोलेशन, साफ सफाई, फागिंग आदि के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए। इस अवसर पर जनपद के नोडल अधिकारी, संयुक्त निदेशक पशुपालन निदेशालय उ0प्र0 अमित कुमार, मुख्य विकास अधिकारी सुधीर कुमार, संयुक्त विकास आयुक्त एन0बी0 सविता, अपर आयुक्त बृज किशोर, अपर निदेशक पशुपालन आर0एन0 सिंह सहित मण्डल के समस्त जनपदों के सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ