कानपुर, उ.प्र.। निजी अस्पताल संचालक की लापरवाही ने ली महिला की जान। परिजनों का रो कर हुआ बुरा हाल। जी हां मामला कानपुर शहर के कल्याणपुर स्थित प्रांजुल अस्पताल का है जहां डिलीवरी के लिए महिला को अस्पताल लाया गया था पर धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टरों की लापरवाही ने महिला की जान ले ली। परिजनों की माने तो उनके द्वारा गर्भवती महिला को अस्पताल में डिलीवरी हेतु लाया गया था।मरीज को ऑपरेशन के तीन दिन बाद भी होश नही आई और पिछले 6 दिनों से गर्भवती महिला का वेंटीलेटर पर इलाज चल रहा था। मृत महिला के परिजनों ने बताया कि इलाज से फायदा नहीं होने पर महिला को हैलट अस्पताल रेफर करने हेतु आग्रह किया गया तो अस्पताल प्रबंधक द्वारा उनके परिजनों को डेढ़ लाख का बिल पकड़ा दिया गया। परिजनों द्वारा स्थानीय थाना को सूचना दी गई । परिजनों की माने तो स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कल्याणपुर पुलिस के द्वारा परिजनों पर समझौते का दबाव बनाया बनाया। अंत में परिजनों के द्वारा मीडिया का सहारा लिया गया, तथा थाने में तहरीर दर्ज कराकर न्याय की गुहार लगाई जा रही है।
0 टिप्पणियाँ