गया, बिहार। तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन व्यवहार न्यायालय गया एवं शेरघाटी में किया गया। 9 सितम्बर 2023 को आयोजित तृतीय लोक अदालत का सफलता पूर्वक आयोजन व्यवहार न्यायालय गया एवं शेरघाटी में 11 बेंच का गठन कर किया गया। गया में 9 बेंच एवं शेरघाटी में 2 बेंच का गठन किया गया था। इस आयोजन में स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौजूद थी, जिसमें न्यायिक अधिकारियों, न्यायिक कर्मियों एवं आमजनों के स्वास्थ्य की जांच की गई। जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि लोक अदालत में दोनो पक्षों के आपसी सहमति व राजीनामा से सौहार्दपूर्ण वातावरण में पक्षकारों के रजामंदी से विवाद का निपटारा किया जाता है। इससे सीघ्र व सुलभ न्याय मिलता है । लोक अदालत से निपटारा होने के बाद कोई अपील नही होती है एवं समय की बचत होती है। वही जिला विधिक सेवा प्राधिकार सचिव सुकून मांझी ने बताया कि लोक अदालत में ना कोई हारता है ना कोई जीतता है, भाईचारा बना रहता है। तृतीय लोक अदालत में गठित 11 बेंचों में कुल 3821 वादों को निस्पदित कर समझौता राशि 11 करोड 26 लाख 80 हजार 4 सौ 20 रुपए प्राप्त किए गए। जिसमे बिजली के 1802, क्रिमिनल कंपाउंडबल के 1503, भरण पोषण के 1, मोटर वाहन दुर्घटना के 12, बैंक के 482, बीएसएनएल के 6, चेक बाउंस के 13 एवं श्रम के 2 मामलो को निष्पादित किया गया।। तृतीय लोक अदालत के सफल आयोजन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कर्मचारी हादी अकरम, प्रतुल कुमार, हारून रशीद, विकाश कुमार, उदय कुमार, अनिल कुमार और दीपक कुमार सिन्हा उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ