प्रयागराज, उ.प्र.। आजादी के कई दशक बीत जाने के बाद भी करछना तथा बारा को जोड़ने वाली सड़क अपनी दुर्दशा पर रो रही है। इस सड़क की दुर्दशा का हल कुछ ऐसा है की आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती। सड़क पर बने बड़े बड़े गड्डे अपनी कहानी खुद बयां कर रही है। आज तक जितनी भी सरकारें बनी सभी ने सिर्फ आश्वासन ही दिया पर कार्य किसी भी सरकार के द्वारा नही किया गया। सड़क का निर्माण नहीं होने के कारण यह क्षेत्र आजादी के इतने वर्ष बीत जाने के भी विकाश से कोशो दूर है। 25 साल तक समाजवादी पार्टी की सरकार रही और वर्तमान में 9 वर्ष से भाजपा की सरकार है, परन्तु आज भी यह क्षेत्र विकास बाट जोह रही है। सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे होने के कारण आए दिन स्कूल के बच्चे एवं राहगीर दुर्घटना के शिकार होते रहते है। सड़क निर्माण को लेकर यहां के ग्रामीण आए दिन सोशल मीडिया के माध्यम से अपना विरोध जताते आ रहे हैं। पिछले कुछ वर्षों से यहां के ग्रामीणों द्वारा कई बार स्थानीय विधायक और सांसद को लिखित रूप से आवेदन भी दिया गया परन्तु सड़क की हालत में किसी प्रकार की कोई सुधार नहीं की गई, जिससे यहां के ग्रामीणों में सरकार के प्रति काफी नाराजगी है। चुनाव के समय सड़क के नवीनीकरण के नाम पर सिर्फ कोरे आश्वासन ही दिए गए।
0 टिप्पणियाँ