कानपुर उ.प्र.। कलयुगी मां ने नवजात शिशु को जिन्दा दफन कर हुई फरार। जी हां, मामला कानपुर देहात के मूसानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलंदर गांव का है। जहा जिन्दा नवजात शिशु मिट्टी में गड़ा पाया गया । जिन्दा नवजात शिशु के जमीन में गड़ा पाया जाने से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गई। नवजात शिशु पुलंदर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के आगे रमन वाजपेई की बगिया में जिन्दा जमीन में गड़ा मिला। गांव वालो को नवजात शिशु के हाथ दिखे थे जिसके पश्चात उन्होंने शोर मचाया । उधर से चारा लेकर लौट रही महिलाओं ने तुरंत इसकी सूचना गांव में दी और बच्चे को मिट्टी से बाहर निकाल एंबुलेंस से उसे सीएससी देवीपुर लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज किया। सीएससी अधीक्षक डॉक्टर विकास ने बताया कि बच्चा स्वस्थ है एवं बच्चे का जन्म लगभग 7 घंटे पहले हुआ है। मिट्टी में दबे होने के कारण सांस लेने में थोड़ी तकलीफ है। बच्चे को ऑक्सीजन दी गई। शिशु के शरीर में कुछ निसान बन गए है मिट्टी में दबे होने के कारण है। बच्चा जल्द ही स्वस्थ हो जायेगा। बच्चे का इलाज चल रहा है।
0 टिप्पणियाँ