कानपुर, उ.प्र.। धनकुट्टी क्षेत्र के लोगो ने ली राहत की सांस । वन विभाग की टीम ने विचित्र जानवर को पकड़ जंगल में छोड़ा। विगत कई दिनों से कबर बिज्जू नाम का यह विचित्र जानवर धनकुट्टी क्षेत्र में घूम रहा था। आमजनों ने जब इस विचित्र जानवर को देखा तो इसकी दहशत पूरे मोहल्ले में दहशत फ़ैल गई थी जिस कारण कोई भी व्यक्ति घर से बाहर नहीं निकल रहा था । इस जानवर के बारे में ऐसा कहा जाता है की यह जानवर कबर खोद कर लाशों को खा जाता है। ऐसी प्रजातियां घने जंगलों में देखने को मिलती है। जब इस विचित्र जानवर को लोगों ने देखा तो इसकी सूचना आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई एवं पार्षद शिवम दिक्षित को दी जिसके बाद वन विभाग की टीम द्वारा पिंजड़ा लगाकर इस विचित्र जानवर कबर बिज्जू को पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया गया। वन विभाग की टीम एवं क्षेत्रीय लोगों के संयुक्त प्रयास से काफी मशक्कत के बाद यह विचित्र जानवर पकड़ में आया। इस विचित्र जानवर को पकड़ने वालो स्थानीय लोगो में अमित गुप्ता, विशाल यादव उर्फ बिशु, अंकित, जीतेश शाह, वीरू, विशाल, गौतम कपूर, हर्ष बाजपेई और वन विभाग के अधिकारी अविरल जी शामिल थें।
0 टिप्पणियाँ