गया,बिहार। रेलवे संपति की चोरी मामले में दो अभियुक्त गिरफ्तार। मुखबिर खास से प्राप्त सूचना के आधार पर 13 सितम्बर 2023 को आरपीएफ गया और सीआईबी गया द्वारा संयुक्त रूप से कारवाई करते हुए गया कष्ठा रेलखण्ड के मध्य छापामारी कर 2 व्यक्ति को 2पीस रेलवे की चोरित CST09 प्लेट के साथ गिरफ्तार किया। पकड़ाए अभियुक्त का नाम अमन खान उम्र 20 वर्ष पिता मोहम्मद आसिफ उर्फ रिजवान है जो की न्यू अलीगंज थाना चंदौती का निवासी है वही दूसरा अभियुक्त सूरज कुमार उम्र 20 वर्ष पिता राजेश मांझी छोटकी डेल्हा एक नंबर गुमटी थाना डेल्हा का निवासी है। गिरफ्तार दोनो अभियुक्त पूर्व में भी रेल संपति की चोरी मामले में जेल जा चुके है। गिरफ्तार दोनो अभियुक्तो के विरुद्ध काण्ड संख्या 21/23 दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। चोरीत रेल संपति की अनुमानित मूल्य लगभग 2000/– रुपए है।
0 टिप्पणियाँ