Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

जिलाधिकारी डॉ.त्यागराजन एसएम ने मेला क्षेत्र के विभिन्न स्थलों पर रोशनी की व्यवस्था का किया निरीक्षण

गया, बिहार। जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने मेला क्षेत्र के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण कर दिए आवश्यक निर्देश।आगामी 28 सितम्बर से पितृपक्ष मेले की शुरुआत हो जायेगी। इसको ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन की तैयारियां काफी जोर सोर से चल रही है। पितृपक्ष मेला के दौरान लाखो लोग गयाजी आते हैं और अपने पितरों की मोक्ष प्राप्ति के लिए तर्पण करते हैं । विभिन्न राज्यों से आनेवाले यात्रियों को मेला क्षेत्र में कहीं भी अंधेरा न मिले इसी को लेकर जिलाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एसएम ने 14 सितम्बर को रात्रि 9 बजे से लेकर 12 बजे तक मेला क्षेत्र के विभिन्न स्थलों का घूम घूमकर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जहा कही भी डार्क स्पॉट दिखा उसे चिन्हित कर अधिकारियों को निर्देशित किया की 18 सितम्बर डेड लाइन है इससे पहले जहां भी लाइट की कमी पाई गई है वहा अतिरिक्त लाइट लगवाएं l यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सीता पथ पर 80 की संख्या में पोल सहित लाइट की व्यवस्था की गई है वहीं 1 हाई मास्ट लाइट भी लगवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस बार पितृपक्ष मेला में विष्णुपद, अक्षयवट, शमीर तकिया, खटकाचक, नैली मोड इत्यादि 20 स्थानों पर हाई मास्ट लाइट लगवाया जा रहा है। इसके साथ ही 480 स्थानों पर स्ट्रीट लाइट लगाई जा रही है तथा 3000 स्ट्रीट लाइट की मरम्मत करवाई जा रही है। वही सीता कुंड द्वार से सीता पाठ तक एवं चांदचौरा से विष्णुपद मंदिर तक सजावटी लाइट से पूरा मेला क्षेत्र को आकर्षक स्वरूप दिए जायेगा वहीं मेला क्षेत्र के विभिन्न बिजली के पोल पर लगभग 12 हजार रोप लाइट लगाए जाएंगे। जिलाधिकारी डॉo त्यागराजन एसएम ने विष्णुपद मंदिर, देवाघाट, रबर डैम, स्मशान घाट, लखनपुरा, शमीर तकिया, गोदावरी, बायपास, सीताकुंड, नैली, खटकाचक, बिपार्ड 5 नंबर गेट, पुलिस लाइन, दुर्गा स्थान और मानपुर पूल के नए और पुराने ब्रिज आदि सभी जगहों पर रोशनी का जायजा लिया और रोशनी की भरपूर व्यवस्था करने का निर्देश दिया। वही कार्यकारी एजेंसी ईएसएसएल को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि हर हाल में बंद पड़े सभी लाइट को चालू करवाएं। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया की रेलवे स्टेशन से मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं को पूरी सुविधा मिले। उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देशित किया की मेला क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखे एवं मेला क्षेत्र में पड़े विभिन्न स्थानों के कचरा की रातों रात सफाई करावे। मध्य रात्रि में में निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त गया नगरनिगम, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, वरीय उप समाहर्ता अभिषेक कुमार, नोडल पदाधिकारी पितृपक्ष मेला दिवाकर कुमार, अधीक्षण अभियंता बिजली विभाग, कार्यपालक अभियंता बिजली विभाग, विभिन्न समाज सेवी एवं पंडा समाज के पुरोहित सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ