Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

अपर मुख्य सचिव श्री संदीप पौन्द्रिक जी की अध्यक्षता में हुई उद्योग विभाग की योजनाओं की समिक्षा बैठक

गया, बिहार। अपर मुख्य सचिव श्री संदीप पौन्द्रिक जी की अध्यक्षता में हुई उद्योग विभाग की विभिन्न योजनाओं के सम्बन्ध में प्रमंडलीय समिक्षा बैठक। बैठक में आए हुए सभी बैंकों के जोनल तथा स्टेट लेवल के पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि मगध प्रमंडल क्षेत्र में PMFME योजना के तहत फूड प्रोसेसिंग का अच्छा माहौल है एवं इस वर्ष 10 हजार लाभुकों को फूड प्रोसेसिंग हेतु लोन देने का लक्ष्य निर्धारित है, जिसके विरुद्ध 3 हजार लाभुकों का लोन सैंक्शन किया गया है। उन्होंने सभी बैंक पदाधिकारियों को कहा की सभी बैंक माह में कम से कम 2 से 3 लोन सैंक्शन करे ताकि कम समय में लक्ष्य को पूरा किया जा सके साथ ही साथ इस योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिल सके। उन्होंने बैठक में उपस्थित बैंक प्रतिनिधियों को निर्देश दिया की बैंको में प्राप्त आवेदनों के आलोक में लोन प्रोवाइड करने में तेजी लाए। उन्होंने बताया कि नवादा में 149 आवेदन के विरुद्ध 92 लोगों को लोन सैंक्शन किया गया वही जहानाबाद में 131 आवेदन के विरुद्ध 52, गया में 400 आवेदन के विरुद्ध 142, अरवल में 85 आवेदन के विरुद्ध 22 तथा औरंगाबाद में 222 आवेदन के विरुद्ध 45 लोगों को लोन सैंक्शन किया गया है। मगध प्रमंडल में प्राप्त 987 आवेदनों के विरुद्ध 353 लोगो को लोन उपलब्ध करवा दिया गया है।अपर मुख्य सचिव ने निर्देश दिया की 25 सितम्बर को विभाग स्तर पर कैंप का आयोजन किया गया है और इसमें सभी बैंक के अधिकारी मौजूद रहेंगे और प्राप्त आवेदनों को डिस्पोज करेंगे। उन्होंने कहा की यूको बैंक एवं सेंट्रल बैंक में काफी कम प्रगति देखने को मिला है साथ ही साथ यह भी कहा की जिला स्तर पर आयोजित बैठक में हर बार अलग अलग बैंकों के प्रतिनिधि आते है जिससे समीक्षा बैठक में थोड़ी कठिनाई आती है। PMEGP योजना की समीक्षा के दौरान कहा की नवादा जिले में 223 आवेदन के विरुद्ध 165 लोगो को लोन सैंक्शन हुआ है जबकि गया में 613 के विरुद्ध 235, जहानाबाद में 202 के विरुद्ध 69, औरंगाबाद में 342 आवेदनों के विरुद्ध 105 जबकि अरवल जिले में 128 आवेदनों के विरुद्ध 39 आवेदन सैंक्शन किए गए है। अपर मुख्य सचिव ने निर्देश दिया की अक्टूबर माह तक प्राप्त सभी आवेदनों के विरुद्ध हर हाल में शतप्रतिशत लोन वितरित करवाना सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री उद्यमी योजना की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा की गया जिले में 775 लोगों ने मशीन संस्थापन के लिए आवेदन दिया जिसके विरुद्ध 623 लोगों को जेड सर्टिफाइड किया गया है वही औरंगाबाद में 230 आवेदन के विरुद्ध 75 जबकि नवादा में 424 के विरुद्ध 66, अरवल में 91 के विरुद्ध 12 वही जहानाबाद ने 162 के विरुद्ध 12 लोगो को जेड सर्टिफाइड किया गया है।अपर मुख्य सचिव श्री संदीप पौन्द्रीक जी ने कहा की मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत अधिक से अधिक लोगो को भरपूर मदद करे एवं जिले में पावर लूम का सेक्टर काफी अच्छा सेक्टर है। लुधियाना पुणे के बाद गया जिला पावर लूम के मामले में चौथे नम्बर पर आता है। इसी प्रकार औरंगाबाद जिला में सबसे ज्यादा राइस मिल है। यहां अच्छे इफेक्टिव रूप में लोगों को मदद करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत लोगो को जो इंस्टॉलमेंट में राशि दी जा रही है उसकी समय समय पर फिजिकल वेरिफिकेशन हर हाल में करवाए।उन्होंने सभी जिला पदाधिकारी एवं बैंक के पदाधिकारी को कहा की आने वाले दिनों में लोन राशि द्वारा जो मशीनें खरीदी जा जाती है उसे जियो टैग के साथ साथ सीरियल नम्बर भी दिया जायेगा जिससे उद्योग के क्षेत्र में पारदर्शिता बनी रहेगी एवं गड़बड़ी करने वालों को आसानी से चिन्हित कर लिया जाएगा। जिन्हे लोन की पहली किस्त मिल चुकी है उन्हे 3 माह के अंदर यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट रिपोर्ट विभागीय पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य होगा ताकि दूसरी किस्त तुरन्त जेनरेट हो जाए। उन्होंने कहा की सभी आवेदनों का फिजिकल वेरिफिकेशन हर हाल में करावे। इस समीक्षा बैठक में प्रमंडलीय आयुक्त, मगध प्रमंडल के सभी जिला पदाधिकारी, सभी उप विकास आयुक्त , निदेशक उद्योग विभाग सहित राज्य स्तर के बैंकों के पदाधिकारी शामिल थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ