कानपुर, उ.प्र.। सर्किट हाउस के सभागार कक्ष में समाज कल्याण के प्रमुख सचिव सह निदेशक जनजाति विकास सैनिक कल्याण एवं मद्द निषेध विभाग उतर प्रदेश शासन डॉo हरिओम जी की अध्यक्षता में मंडलीय अधिकारियों और मंडल के जनपदों के अधिकारियों संग समाज कल्याण विभाग की योजनाओं की विस्तार से समीक्षा बैठक संपन्न हुई। प्रमुख सचिव द्वारा समीक्षा बैठक में निर्देषित किया गया की समाज कल्याण विभाग की योजनाएं गरीबों एवं जरूरतमंदों के लिए संचालित है। उन्होंने कहा इसे पारदर्शी एवं निस्पक्ष भाव से क्रियान्वित करें साथ ही साथ यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र व्यक्ति लाभान्वित होने से वंचित न रह जाए तथा जो व्यक्ति इस योजना के पात्र नहीं है वैसे व्यक्ति का चयन नही हो पाए। वृद्धावस्था पेंशन योजना के लाभार्थियों का शतप्रतिशत आधार प्रमाणीकरण कराते हुए उनको इसका लाभ दिलाए जाने में सिघ्रता लाए। उन्होंने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के सम्बन्ध में निर्देशित किया की पूरी पारदर्शिता के साथ आवेदन कराया जाए। त्वरित, पारदर्शी एवं सरल प्रक्रिया के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना वित्तीय वर्ष 2023–24 से ऑनलाइन कर दी गई है एवं इसके व्यापक प्रचार प्रसार हेतु सभी अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए गए। इसके साथ ही राष्ट्रीय पारिवारिक योजना के सम्बन्ध में निर्देश दिया की घर के कमाने वाले मुखिया के मृत्यु उपरांत 30 हजार रुपए की आर्थिक मदद प्रदान की जाती है, ऐसे आवेदन पत्रों को समय सीमा के अंदर हर दशा में निस्तारित करें। वृद्धजनों के लिए संचालित वृद्धाश्रम के सम्बन्ध में निर्देशित किया की नियमित तौर पर इसका औचक निरीक्षण जनपद एवं मण्डल स्तर के अधिकारियों द्वारा समय समय पर करते हुए उनकी समस्याओं एवं कठिनाइयों का समाधान सुनिश्चित कराएं साथ ही साथ उनकी इक्षा के अनुरूप व्यवसाय के लिए मार्गदर्शन भी प्रदान किया जाय। प्रमुख सचिव डॉo हरिओम जी द्वारा केंद्र प्रायोजित योजना प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत अपेक्षित प्रगति अर्जित कराए के निर्देश भी दिए गए। इस समीक्षा बैठक में उप निदेशक , समाज कल्याण कानपुर मण्डल श्रीमती महिमा मिश्रा, जिला समाज कल्याण अधिकारी कानपुर नगर श्री त्रिनेत्र कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी कानपुर नगर श्री विपिन कुमार यादव, सहायक प्रबंधक अनुगम कानपुर नगर श्री गौरव श्रीवास्तव के साथ मण्डल के समस्त जनपदों के जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी विकास एवं सहायक प्रबंधक अनुगम सम्मिलित थें।
0 टिप्पणियाँ