Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

विवाहित महिला प्रेमी संग होटल से बरामद । मामला लव जिहाद का।

कानपुर, उ.प्र.। विवाहित महिला प्रेमी संग होटल से बरामद । मामला लव जिहाद का। जी हां, लव जिहाद का एक मामला कानपुर शहर से निकल कर सामने आया है। जहा कानपुर शहर के बर्रा निवासी केतन शर्राफ की पत्नी लव जिहाद का शिकार हुई है। जिसमें महिला के पति द्वारा इसकी सूचना बजरंग दल को दिया गया, जिसके पश्चात बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा महिला को दो मुस्लिम युवकों के साथ घंटाघर स्थित होटल गौरव पाराडाइज से बरामद किया गया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने होटल गौरव पाराडाइज पहुंच कर इंट्री रजिस्टर चेक किया गया परंतु रजिस्टर में महिला और दोनो युवकों की कोई एंट्री नहीं थी। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा स्थानीय थाने को इसकी सूचना दी गई और स्थानीय थाने की सहायता से होटल गौरव पाराडाइज के कमरों की तलाशी ली गई । होटल के कमरे से दोनो युवक महिला संग आपत्तिजनक अवस्था में मिले। कमरे से केन बीयर भी हुई बरामद। लव जिहाद की शिकार हुई महिला के पति केतन शर्राफ ने बताया कि उनकी पत्नी 4फन एप के माध्यम से आगरा के रहने वाले दो मुस्लिम लड़के चांदबाबू और सोहैल के संपर्क में आई थीं। लव जिहाद की शिकार महिला के पति केतन शर्राफ ने दोनो दोनो युवकों पर आरोप लगाते हुए कहा कि चांद बाबू और सोहैल ने उनकी पत्नी के साथ यौन संबंध स्थापित किया एवं धर्म परिवर्तन कराया। पीड़ित पति केतन शर्राफ ने घटना के सम्बंध में बताया की आज 15 सितम्बर को उनकी पत्नी द्वारा उनके 5 वर्षीय पुत्र एवं उन्हें बुरी तरह पीटा गया एवं उनपर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डालने लगी इसपर उनके द्वारा विरोध किया गया तो 5 वर्षीय पुत्र और कुछ जेवरात और पैसे लेकर घर से भाग गई। पीड़ित केतन ने दोनों युवकों पर आरोप लगाते हुए कहा की चांद और सोहैल आज पूरे परिवार का धर्म परिवर्तन कराने आए थे। केतन शर्राफ की पत्नी ,चांद और सोहैल घंटाघर थाना अंतर्गत स्थित होटल गौरव पाराडाइज में बिना आईडी और बिना रजिस्टर इन्टरी के होटल के एक कमरे में 10 बजे से 1 बजे तक अश्लील अवस्था में केन बीयर के साथ पाईं पकड़ी गई। होटल गौरव पाराडाइज से ये तीनों कॉल के माध्यम से धर्म परिवर्तन के लिए केतन शर्राफ के ऊपर दबाव डाल रहे थें। पीड़ित केतन शर्राफ ने कहा की इस पूरे प्रकरण में घंटाघर स्थित होटल गौरव पैराडाइज की सहभागिता स्पष्ट रूप से दिखती है। आखिर बिना आईडी प्रूफ ,बीना रजिस्ट्री के होटल में कमरा कैसे मिल गया। पीड़ित केतन शर्राफ ने कहा की होटल गौरव पैराडाइज लव जिहाद, धर्मांतरण, हिंदू बहनों के शोषण एवं अनैतिक कार्यों का अड्डा है। पीड़ित केतन शर्राफ के द्वारा हरबंशमोहाल थाने में लिखित आवेदन दे कर न्याय की गुहार लगाई जा रही है, जिसमे घंटाघर स्थित होटल गौरव पाराडाइज की संलिप्ता और सहभागिता की जांच कर होटल को तुरन्त सीज करने का अनुरोध किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ