कानपुर, उ.प्र.। नाबालिग बच्ची हुई छेड़ छाड़ से परेशान। घर से निकलना हुआ दुश्वार। जी हां, ताजा मामला कानपुर शहर के किडवाईनगर से निकलकर सामने आया है। जहां नाबालिग बच्ची मनचलों के छेड़छाड़ से परेशान होकर प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रही है। पीड़ित नाबालिग बच्ची की मां की माने तो पड़ोस में रहने वाले राज, विमल, राहुल, आकाश, शिवम, आदित्य, शीलू, बबलू, तिज्जू तथा लाला आए दिन घर से बाहर आने जाने के क्रम में आए दिन छेड़ छाड़ करते हैं एवं अश्लील फब्तियां कसते। जिससे बच्ची का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। पीड़ित की मां ने बताया कि जब उनके द्वारा विरोध किया गया तो जान से मार देने की धमकियां दी गई एवं मारपीट की गई। पीड़ित बच्ची ने जब लिखित शिकायत स्थानीय थाना को दी गई तो स्थानीय थाना के द्वारा आरोपियों के ऊपर किसी प्रकार की कोई कारवाई नही की। पीड़ित की मां ने मीडिया से मुखातिब होकर बताया कि आरोपित दबंग किस्म के आदमी है एवं स्थानीय प्रशासन दबंगों के प्रभाव में आकर उनके ऊपर समझौता करने का दबाव बना रही है। उन्होंने बताया कि आरोपीतो के ऊपर किसी प्रकार की कोई वैधानिक करवाई प्रशासन के द्वारा नही की जा रही। किसी अनहोनी की आशंका से पीड़ित परिवार काफी डरा और सहमा हुआ है। जिस कारण थक हार कर उन्हें मीडिया का सहारा लेना पड़ रहा।
0 टिप्पणियाँ