कानपुर, उ.प्र.। महीने से बंद पड़ी नालियां बनी आमजन एवं व्यापारियों के लिए परेशानी का सबब। मामला कानपुर शहर के वार्ड संख्या 106 कलेक्टर गंज का है जहां थाने के सामने नाली करीब एक महीने से जाम होने के कारण जलजमाव की स्थित बनी हुई है। नालियों का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। गंदे पानी के जलजमाव के कारण स्थानीय व्यापारियों एवं आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। व्यापारियों की माने तो स्थानीय पार्षद लगातार दो बार से पार्षद हैं मगर फिर भी अपने क्षेत्र का ख्याल नहीं रख पा रहे हैं । व्यापारियों का कहना है कि उनके द्वारा कई बार नगर आयुक्त एवं नगर निगम के ऑफिस में शिकायत दर्ज कराई गई, मगर फिर भी कोई सुनवाई नहीं की गई। नाली जाम होने से लोगों का जीना दुश्वार हो गया है एवं गंभीर बीमारियों का खतरा बना हुआ है। नालियों से कीड़े जमीन पर रेंग रहे फिर भी नगर निगम के कर्मचारी एवं अधिकारी आंखे बंद कर सोए हुए है।
0 टिप्पणियाँ