गया: बिहार के गया जिले में पुलिस ने 27 साल पुराने मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। 1997 में चन्दौती थाना से लूटी गई रायफल और 21 जिंदा कारतूस के साथ एक कुख्यात नक्सली बैजनाथ सिंह यादव को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के इस त्वरित और साहसिक ऑपरेशन ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।
कैसे हुई बड़ी गिरफ्तारी?
गया के वरीय पुलिस अधीक्षक को एसटीएफ के माध्यम से सूचना मिली थी कि एक पूर्व नक्सली अपने घर में अवैध हथियार छिपाए हुए है। इस पर एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया और कठवारा गाँव में छापेमारी की गई। पुलिस को देखते ही बैजनाथ सिंह यादव भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे धर दबोचा।
रायफल और कारतूस की बरामदगी:
बैजनाथ के घर की तलाशी में बेड के नीचे से 20 जिंदा कारतूस और छज्जे के ऊपर से एक रायफल बरामद हुई। जांच में पता चला कि यह वही रायफल है, जिसे 1997 में नक्सलियों ने चन्दौती थाना से लूटा था।
कुख्यात नक्सली का अपराधी इतिहास:
गिरफ्तार बैजनाथ सिंह यादव पर पहले से कई संगीन मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या, आर्म्स एक्ट और नक्सली गतिविधियों के आरोप शामिल हैं।
पुलिस की मुहिम जारी:
इस बड़ी कामयाबी के बाद पुलिस अब बाकी नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
0 टिप्पणियाँ