कानपुर - पनकी स्थित जय बजरंग कमेटी के तत्वावधान में आयोजित 15वें मां भगवती के विशाल जागरण एवं भव्य श्रृंगार में वरिष्ठ समाजसेवी सेठ मुरारीलाल अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने मां भगवती की पूजा अर्चना करते हुए फूलों की होली खेली। कमेटी की ओर से उनका माता की चुनरी एवं फूलों के बड़े हार से भव्य स्वागत किया गया।
सेठ मुरारीलाल ने आयोजन के प्रति अपना सम्मान व्यक्त करते हुए एक लाख बासठ हजार रुपए की धनराशि कमेटी को प्रदान की। इसके अलावा उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले कलाकारों का उत्साह बढ़ाने के लिए नगद पुरस्कार भी दिए।
आयोजक देवेश शुक्ला ने जानकारी दी कि यह जागरण हर वर्ष भक्तों के सहयोग से होता है और इस बार भी सैकड़ों भक्तों की उपस्थिति में कानपुर एवं अन्य शहरों के कलाकारों ने भक्ति भाव से सराबोर प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम में शहर के गणमान्य लोगों में पुनीत शुक्ला, अविनाश शुक्ला, रूपेश पाल सहित अन्य प्रमुख लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ