गया, 12 दिसंबर: ग्रामीण युवाओं को रोजगार और कौशल प्रशिक्षण के अवसर उपलब्ध कराने के लिए जीविका द्वारा "दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना" (डीडीयू-जीकेवाई) के तहत नीमचक बथानी प्रखंड परिसर में रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेले का आयोजन किया गया।
इस मेले का उद्घाटन अतरी विधायक रजीत यादव ने किया। उन्होंने युवाओं से इस मौके का लाभ उठाने और अपने भविष्य को बेहतर बनाने की अपील की। इस दौरान ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक सुनील कुमार, जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक आचार्य मम्मट, प्रबंधक रोजगार विमलेश विक्रांत सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
जिला परियोजना प्रबंधक आचार्य मम्मट ने कहा कि रोजगार मेलों का उद्देश्य सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं तक रोजगार के अवसर पहुंचाना है। उन्होंने युवाओं को अपनी रुचि के अनुसार रोजगार और प्रशिक्षण के अवसरों का लाभ उठाने की अपील की।
मेले में कुल 904 युवाओं ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 524 का चयन विभिन्न कंपनियों में रोजगार के लिए किया गया। इसके अलावा, डीडीयू-जीकेवाई के तहत निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण और ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के माध्यम से स्वरोजगार के लिए भी युवाओं ने पंजीकरण कराया।
मेले में मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, शिव शक्ति बायोटेक, इन्फोवैली, होप केयर, और साही एक्सपोर्ट जैसी कई प्रमुख कंपनियों ने भाग लिया। साथ ही, जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र और ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान ने युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार से संबंधित जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम के अंत में बीपीएम विनीत कुमार श्रीवास्तव ने सभी अधिकारियों, कंपनियों, और जीविका कर्मियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। मेले में बड़ी संख्या में स्थानीय युवा, जीविका दीदियां, और परियोजना कर्मी शामिल हुए।
0 टिप्पणियाँ