गया पुलिस ने हत्या के प्रयास मामले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना 11 दिसंबर की है, जब पीड़ित की मां ने अपने बेटे पर हुए हमले को लेकर कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराई। महिला के अनुसार, उनका बेटा जब औरंगाबाद से घर लौट रहा था, तब गया स्टेशन के पास कुछ लोगों ने उससे गाली-गलौज की। मना करने पर आरोपियों ने उस पर जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। आरोपियों ने उसकी जेब से नकदी भी छीन ली और फरार हो गए।
पुलिस ने मामला दर्ज कर त्वरित कार्रवाई की। वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर छानबीन शुरू हुई और मुख्य आरोपी विक्की कुमार को गिरफ्तार कर लिया। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है। आरोपी को न्यायिक प्रक्रिया के तहत आगे प्रस्तुत किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ