गया, 6 दिसंबर। गया पुलिस ने तीन साल पुराने हत्या के मामले में फरार चल रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष छापामारी अभियान के तहत की गई।
यह मामला 6 अक्टूबर 2021 का है, जब वादी अपने पिता के साथ घर लौट रहे थे। रास्ते में नागेंद्र पासवान और उसके सहयोगियों ने उन पर थरनेट से फायरिंग की, जिससे वादी के पिता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। इस संबंध में फतेहपुर थाना कांड संख्या-342/21, धारा-302/34 भा.द.वि., SC/ST एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस ने इस मामले में लगातार छापेमारी करते हुए 5 दिसंबर 2024 को एक अभियुक्त नागेंद्र पासवान को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले इस कांड के एक अन्य अभियुक्त को भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम नागेंद्र पासवान, पिता स्व. कुलेश्वर पासवान जो कि रघुनाथपुर, थाना फतेहपुर, जिला गया का निवासी है।
पुलिस अन्य फरार अभियुक्तों की तलाश में छापेमारी कर रही है।
0 टिप्पणियाँ