महकार थाना क्षेत्र में हत्या के प्रयास के एक मामले में पुलिस ने एक नाबालिग को हिरासत में लिया है। पुलिस ने बताया कि घटना 3 जून 2024 की है, जब पीड़ित के घर पर आरोपियों ने गाली-गलौज किया। विरोध करने पर लाठी, डंडा और लोहे के रॉड से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था। इस मामले में महकार थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी और तब से आरोपी फरार चल रहे थे। वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने विशेष अभियान के तहत रविवार को एक नाबालिग को हिरासत में लिया।
पुलिस ने बताया कि इससे पहले इस मामले के एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
0 टिप्पणियाँ