गया: गया जंक्शन पर आरपीएफ के प्रधान आरक्षी मुकेश कुमार ने तत्परता और अदम्य साहस का परिचय देते हुए एक महिला यात्री की जान बचाई। यह घटना 14 दिसंबर 2024 की है, जब पूर्वा एक्सप्रेस (12382 डाउन) के एसी कोच में एक महिला चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही थी। ट्रेन की गति तेज होने के कारण महिला संतुलन खोकर हैंडल पकड़कर घिसटने लगी। घटना के वक्त प्रधान आरक्षी मुकेश कुमार, जो गया से किऊल तक वंदे भारत एक्सप्रेस में मार्गरक्षण ड्यूटी पर तैनात थे, प्लेटफार्म संख्या-2 पर मौजूद थे। उन्होंने 20 मीटर की दूरी से महिला को घिसटते देखा और तुरंत दौड़कर महिला का हाथ पकड़कर सुरक्षित प्लेटफार्म की ओर खींच लिया। महिला ने अपना नाम कचन माला (टिकारी, गया) बताया और कहा कि वह अपने नाती के साथ गया से धनबाद जा रही थीं। उनकी यात्रा के लिए साधारण टिकट लिया गया था।
घटना की जानकारी बाद में आरपीएफ को दी गई और सीसीटीवी फुटेज से इसकी पुष्टि की गई। महिला ने जान बचाने के लिए आरपीएफ जवान का आभार जताया। वहीं, आरपीएफ निरीक्षक अजय प्रकाश ने बताया कि प्रधान आरक्षी मुकेश कुमार की इस त्वरित कार्रवाई से महिला की जान बच सकी। इस मानवीय कार्य और साहस के लिए उन्हें पुरस्कृत करने की अनुशंसा की गई है।
यह घटना आरपीएफ के समर्पण और तत्परता को दर्शाती है, जो यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में लगातार प्रयासरत हैं।
0 टिप्पणियाँ