गया पुलिस ने मारपीट और लूट के एक मामले में कार्रवाई करते हुए फरार चल रहे मुख्य आरोपी सन्नी कुमार को गिरफ्तार कर लिया। यह मामला मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के अंतर्गत 16 नवंबर 2024 को दर्ज किया गया था जिसमें पीड़ित द्वारा अपने शिकायत में बताया गया था कि वह गुरारू से घर लौट रहे थे, तभी कलेर के पास सन्नी कुमार ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर उन्हें गाली-गलौज करते हुए मारपीट की और नगद पैसे छीनकर फरार हो गया। इस संबंध में मगध मेडिकल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के निर्देश पर थानाध्यक्ष मगध मेडिकल थाना ने 14 दिसंबर 2024 को विशेष छापेमारी कर आरोपी सन्नी कुमार को गिरफ्तार कर लिया। अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान जारी है।गिरफ्तार आरोपी सन्नी कुमार, पिता स्व. रामचंद्र मांझी, सोन बिगहा गांव का निवासी है।
0 टिप्पणियाँ