गया: जिले में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने आठ वर्षों से फरार नक्सली रामपुकार यादव को गिरफ्तार किया है। वह कई मामलों में वांछित था और लंबे समय से कानून की गिरफ्त से बाहर था। 29, जनवरी को गया पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रामपुकार यादव अपने गांव बिहरगई में छिपा हुआ है। सूचना के आधार पर गठित विशेष टीम जिसका नेतृत्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शेरघाटी-01 के द्वारा किया जा रहा था गांव में छापेमारी की, जहां रामपुकार पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश करने लगा। सशस्त्र बल की मदद से उसे धर-दबोचा गया। रामपुकार यादव पर विभिन्न आपराधिक मामलों में संलिप्तता के आरोप हैं। इससे पहले पकड़े गए एक आरोपी ने भी उसके निर्देश पर अवैध गतिविधियों में शामिल होने की बात स्वीकार की थी। गिरफ्तार नक्सली से पूछताछ जारी है और उसके आपराधिक नेटवर्क की जांच की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ