Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

बाराचट्टी में 120 लीटर से अधिक अवैध विदेशी शराब बरामद

गया। 17 फरवरी 2025। जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बाराचट्टी थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 120.420 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ग्राम सरमा नावाडीह स्थित एक घर में अवैध शराब की खरीद-बिक्री की जा रही है। सूचना पर बाराचट्टी थानाध्यक्ष ने पुलिस बल के साथ छापेमारी की, हालांकि मौके पर कोई व्यक्ति नहीं मिला। पुलिस ने घर की तलाशी में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब और बीयर को बरामद किया, जिसमें 144 बोतल बद मंकी बियर (93.600 लीटर), 48 बोतल स्टर्लिंग रिजर्व (18 लीटर), 12 बोतल ब्लेंडर्स प्राइड (4.500 लीटर) और 24 बोतल इम्पीरियल ब्लू (4.320 लीटर) है। कुल मिलाकर 120.420 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई है। पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ