गया। 17 फरवरी 2025। डेल्हा थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल खड़ी करने के विवाद में मारपीट और हत्या के प्रयास के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घटना 15 फरवरी की है, जब पीड़ित महिला ने थाना में आवेदन देकर आरोप लगाया कि आरोपी राजु कुमार उनके घर के सामने मोटरसाइकिल लगाने पर मना करने पर झगड़ा करने लगा। विवाद बढ़ने पर आरोपी ने उनके पति के साथ लाठी-डंडे से हमला कर उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया। इस मामले में डेल्हा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच घंटे के भीतर आरोपी राजु कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी राजु कुमार धनिया बगीचा का रहने वाला है।
0 टिप्पणियाँ