गया। 17 फरवरी 2025। जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बेलागंज थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पिकअप वाहन से 572.125 लीटर अवैध शराब बरामद की है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ग्राम नरमा रोड की ओर एक पिकअप वाहन से शराब की तस्करी की जा रही है। सूचना पर बेलागंज थानाध्यक्ष ने पुलिस बल के साथ छापेमारी की। पुलिस वाहन को देखते ही चालक और एक अन्य व्यक्ति वाहन छोड़कर भाग निकले। अंधेरे का फायदा उठाकर दोनों फरार हो गए। पुलिस ने पिकअप वाहन (निबंधन संख्या JH-02AZ-5385) की तलाशी ली तो सब्जियों के नीचे छिपाकर रखे गए 23 कार्टून और वाहन के नीचे से 37 कार्टून विदेशी शराब बरामद हुई। जिसमें रॉयल स्टैग प्रीमियम व्हिस्की की 336 बोतल (126 लीटर), मैक डॉवेल्स नंबर-1 की 168 बोतल (63 लीटर), इम्पीरियल ब्लू व्हिस्की की 192 बोतल (72 लीटर), रॉयल चैलेंज की 447 बोतल (167.625 लीटर) और गॉड-फादर बीयर की 287 बोतल (143.500 लीटर) शामिल हैं। कुल मिलाकर 1143 बोतल विदेशी शराब (428.625 लीटर) और 287 बोतल बीयर (143.500 लीटर) जब्त की गई।
0 टिप्पणियाँ