गया। 15 फरवरी। महुआवा बालू घाट से अवैध रूप से बालू खनन और परिवहन की सूचना मिलने पर शनिवार, 15 फरवरी को शेरघाटी और आमस थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चार ट्रैक्टर को जब्त किया। कार्रवाई के दौरान पुलिस वाहन देखते ही खनन में संलिप्त लोग भाग निकले, जिन्हें सशस्त्र बल के सहयोग से खदेड़ा गया, लेकिन सभी फरार होने में सफल रहे। शेरघाटी और आमस थाना की पुलिस टीम ने मौके से बालू लदे चार ट्रैक्टर क्ब्त किए। इसमें तीन ट्रैक्टर के संबंध में शेरघाटी थाना और एक ट्रैक्टर के मामले में आमस थाना में कांड दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
0 टिप्पणियाँ