गया, 14 फरवरी। जिले में अवैध खनन और ओवरलोडिंग पर रोक लगाने के लिए गया पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत चेरकी थाना ने पुलिस गुरुवार, 13 फरवरी को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि गुरुवार को ग्राम सपनी के विद्यालय के पास छापेमारी के दौरान कुछ लोग बालू का अवैध परिवहन कर रहे थे। पुलिस को देखते ही वे भागने लगे, लेकिन सशस्त्र बल के सहयोग से मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया। आरोपी की पहचान नागेंद्र कुमार, पिता रामविलास यादव, निवासी ग्राम सपनी, थाना चेरकी के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके से छह प्लास्टिक कड़ाही और चार कुदाल बरामद की हैं। वहीं, आरोपी के पास से एक मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है। इस मामले में चेरकी थाना में कांड दर्ज कर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ